आनंद एजुकेशन ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाई 02 अक्टूबर जयंती और व्याख्याता एन के सरस्वती द्वारा संपादित 02 अक्टूबर नामक पुस्तक की भेंट।
आनंद ग्रुप ऑफ एजुकेशन, कराणा कैंपस में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वी जयंती मनाई गई । इस दिन विद्यार्थियों और स्टाफ ने देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधीजी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांत और शास्त्री जी के सादगी और सेवा के आदर्शों पर जोर दिया गया, जिससे विद्यार्थियों में देशप्रेम और नैतिक मूल्यों की भावना जाग्रत हो। विद्यालय के चेयरमैन विजय भारद्वाज एवम् निदेशक करण सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बतलाया कि हमें उन विभूतियों के आदर्शों पर चलना चाहिए । इससे नैतिक मूल्यों का संचार होता है। और अंत में विद्यालय के हिंदी व्याख्याता एन के सरस्वती उर्फ नरसी द्वारा संपादित पुस्तक 2 अक्टूबर विद्यालय को भेंट की गई। इस मौके पर समस्त आनंद एजुकेशन ग्रुप का स्टाफ मौजूद रहा । जिसमें आनंद बीएड कॉलेज के प्राचार्य रमेश चंद शुक्ला , विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद सोलंकी, apsam स्कूल के निदेशक हंसराज यादव , प्रो. धर्मेंद्...