Posts

आनंद एजुकेशन ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाई 02 अक्टूबर जयंती और व्याख्याता एन के सरस्वती द्वारा संपादित 02 अक्टूबर नामक पुस्तक की भेंट।

Image
आनंद ग्रुप ऑफ एजुकेशन, कराणा कैंपस में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वी जयंती मनाई गई । इस दिन विद्यार्थियों और स्टाफ ने देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।  गांधीजी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांत और शास्त्री जी के सादगी और सेवा के आदर्शों पर जोर दिया गया, जिससे विद्यार्थियों में देशप्रेम और नैतिक मूल्यों की भावना जाग्रत हो। विद्यालय के चेयरमैन विजय भारद्वाज एवम् निदेशक करण सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बतलाया कि हमें उन विभूतियों के आदर्शों पर चलना चाहिए । इससे नैतिक मूल्यों का संचार होता है। और अंत में विद्यालय के हिंदी व्याख्याता एन के सरस्वती उर्फ नरसी द्वारा संपादित पुस्तक 2 अक्टूबर विद्यालय को भेंट की गई।  इस मौके पर समस्त आनंद एजुकेशन ग्रुप का स्टाफ मौजूद रहा । जिसमें आनंद बीएड कॉलेज के प्राचार्य रमेश चंद शुक्ला , विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद सोलंकी, apsam स्कूल के निदेशक हंसराज यादव , प्रो. धर्मेंद्र सैनी ,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनौता में शनिवार को विज्ञान क्विज और शिक्षक दिवस का हुआ आगाज।

Image
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनौता में शनिवार को विज्ञान क्विज और शिक्षक दिवस का हुआ आगाज। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को *नो बैग डे*  कार्यक्रम के समय आदरणीय प्रधानाचार्य के सानिध्य में विज्ञान क्विज का आगाज हुआ । जिसमे कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके बाद सोमवार को रामदेव अवकाश होने के कारण विद्यालय प्रांगण में टीचर्स डे मनाया गया । जिसने सभी कक्षाओं के बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली जी के जीवनी के बारे में बताया। और कविता और गुरु वंदना के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसी कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी बच्चों ने शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पुरुस्कार भेट की। इसी समय विद्यालय परिवार को ऐन के सरस्वती ने अपनी पुस्तक 2 oct की दो प्रतियां भेंट की । जिसे प्रधानाचार्य जी ने कहा कि ये पुस्तकें स्कूल लाइब्रेरी में होंगी जिसे पढ़कर बच्चे मोटिवेट होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेरसिंह जी (पूर्व अध्यापक ex service) और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरजीत सिंह जी ने की तथा कार्यक्रम का मंच संचालन ऐन के सरस्वती बी एड छात्र ने कि

बेटी के जन्म पर 11 पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस की महत्ता बढाई।

अग्रवाल समाज की बेटी शिवांगी गोयल ने आई. ए. एस की परीक्षा में 177वा रैंक पाकर पिलखुवा का किया नाम रोशन

Image
अग्रवाल समाज की बेटी शिवांगी गोयल ने आई. ए. एस की परीक्षा में 177वा रैंक पाकर पिलखुवा का किया नाम रोशन  हैंडलूम नगरी के नाम से विश्व विख्यात पिलखुवा हैंडलूम नगरी की बेटी शिवांगी गोयल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 177वा रैंक हासिल कर नगर पिलखुवा ही नही उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है।पिलखुवा के उद्यमी राजेश गोयल की बेटी के ने आज घोषित यू पी एस परीक्षा परिणामों में 177 रैंक हासिल किया परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही शिवांगी गोयल को उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए समाज के गणमान्य उनको बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे ।इस अवसर पर भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल, समाज सेवी एवं कवयित्री बीना गोयल,अंशुल सभासद,वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,नरेंद्र गोयल,राजीव मित्तल,दिनेश चंद पंसारी,चेतन कंसल, मनोज अग्रवाल,सुरेश चंद गर्ग, नीरा कंसल, कुसुम गर्ग,रानी बंसल, पायल बंसल ,मीनाक्षी गोयल वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल , भारत विकास परिषद सृ

भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा चतुर्थ दिवस विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, ब्यूटीशियन , आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियाेगीताए आयोजित की।

Image
भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा चतुर्थ  दिवस विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, ब्यूटीशियन , आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियाेगीताए आयोजित की। भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा द्वारा वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे व अंतिम दिन  325से ज्यादा बच्चो व महिलाओं ने शिविर में   डांस, ब्यूटीशियन,आर्ट एंड क्राफ्ट की  प्रतियोगिता में शामिल हुए। आज कैंप में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।तीनो प्रतियोगिताओं में लगभग 150बच्चो ने भाग लिया । कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलित अतिथि रूप में पधारे सुनील गर्ग,विपिन प्रताप,विपिन अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल ,वरिष्ठ कवि एवम् साहित्यकार कवि अशोक गोयल, बिजेंद्र गर्ग, विपिन कंसल, स्वाति कंसल  ने किया।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया ।कायक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत रानी बंसल ,नीरा कंसल ,कोमल कंसल, मीनाक्षी गोयल ने किया ।डांस प्रतियोगिता में प्रथम रजनी कश्यप, दितीय भूमिका अग्रवाल, तृतीय हंसिनी रही।ग्रीटिंग कार्ड की प्रतियोगिता में अंशिका बंसल

श्री सुव्रत दे प्रेरणा हिंदी सभा के संरक्षक मनोनीत*

Image
*श्री सुव्रत दे प्रेरणा हिंदी सभा के संरक्षक मनोनीत*            कवि संगम त्रिपाठी  जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा में श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी प्रेरणा स्रोत की सहमति व श्री लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष व जयदीप खरे राष्ट्रीय प्रवक्ता की सहमति से उड़ीसा के सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार समाजसेवी श्री सुव्रत दे जी को दिनांक 28.05.2022 को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा का कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने संरक्षक मनोनीत किया है ।            श्री सुव्रत दे जी पत्रिका हिंदी ज्योति के संपादक है।  हिंदी ज्योति जनचेतना व भाषा आंदोलन की प्रगतिशील पत्रिका है। कवि साहित्यकार श्री सुव्रत दे विभिन्न संस्थाओं व हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित है। कई साहित्य संस्थाओं में पदस्थ सुव्रत दे जी पत्रकारिता विशारद है।           सुव्रत दे जी को संरक्षक मनोनीत करने पर सर्वश्री शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी, रुपेश कुमार सिंह, डॉ सी.एम. गुप्ता अटल जी, निराला पाठक, कृपाशंकर तिवारी, पी.एल.सोनी, अशोक चंद्र दुबे 'अशोक', डॉ इन्द्रकुमार शर्मा, अजय कुमार पांडेय, अनिल शुक्ला हिंदी सेवी

डॉ हरिशंकर दुबे जी को जन्मदिन की कवि संगम की बधाई*

Image
*डॉ हरिशंकर दुबे जी को जन्मदिन की कवि संगम की बधाई*   संस्कारधानी जबलपुर म.प्र. - पवित्र सलिला पुराणों में वर्णित मां नर्मदा के तट पर कर्मशील साहित्य मनीषी डॉ हरिशंकर दुबे जी का आज दिनांक 25.05.2022 को जन्मदिन है । कवि संगम त्रिपाठी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए गौरवान्वित है।            विलक्षण प्रतिभा के धनी प्रकाशवान व्यक्तित्व के मालिक साहित्य मनीषी महामहोपाध्याय डॉ हरिशंकर दुबे जी कवि संस्कारधानी जबलपुर ही नही देश के विद्वानों में एक है यह बात कवि संगम त्रिपाठी ने प्रमाणिकता के साथ कही व उनके राष्ट्राभिनंदन करने हेतु अपील की। हम कवियों साहित्यकारों का सम्मान कर ही संस्कृति व सभ्यता को जीवित रख सकते है। डाॅ हरिशंकर दुबे जी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं उनके कृतित्व  प्रेरणादायक है और  नव पीढ़ी के लिए ऊर्जा दायिनी है।           समाज में आज साहित्य की उपेक्षा हो रही है और फ़ूहड़ पन,छपास, चुटकुले बाजी व जोकरपंथी हावी हो गई है जिसे शासन के नुमाइंदे भी प्रेरित करते है।            आज साहित्य मनीषी डॉ हरिशंकर दुबे जी के जन्मदिन को कवि संगम त्रिपाठी ने संस्कार दिवस के रुप