राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनौता में शनिवार को विज्ञान क्विज और शिक्षक दिवस का हुआ आगाज।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनौता में शनिवार को विज्ञान क्विज और शिक्षक दिवस का हुआ आगाज।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को *नो बैग डे*  कार्यक्रम के समय आदरणीय प्रधानाचार्य के सानिध्य में विज्ञान क्विज का आगाज हुआ । जिसमे कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके बाद सोमवार को रामदेव अवकाश होने के कारण विद्यालय प्रांगण में टीचर्स डे मनाया गया । जिसने सभी कक्षाओं के बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली जी के जीवनी के बारे में बताया। और कविता और गुरु वंदना के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसी कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी बच्चों ने शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पुरुस्कार भेट की। इसी समय विद्यालय परिवार को ऐन के सरस्वती ने अपनी पुस्तक 2 oct की दो प्रतियां भेंट की । जिसे प्रधानाचार्य जी ने कहा कि ये पुस्तकें स्कूल लाइब्रेरी में होंगी जिसे पढ़कर बच्चे मोटिवेट होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेरसिंह जी (पूर्व अध्यापक ex service) और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरजीत सिंह जी ने की तथा कार्यक्रम का मंच संचालन ऐन के सरस्वती बी एड छात्र ने किया। तथा इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक सुश्री चंद्र प्रभा मेम,  व्यख्याता सुंदर लाल जी ,  शिंभू दयाल जी , सुधीर सर जी  , सुनील सर जी,नरेश सर जी, सीताराम सर जी  , नरेंद्र कुमार गुप्ता जी एवम अन्य सभी शिक्षक गण और विधार्थी मौजूद रहे। I कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि महोदय जी एवं प्रधानाचार्य जी द्वारा एक एक पेन पैकेट 15 अगस्त को भाग लेने वाले विद्यार्थियों और विज्ञान क्विज में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को  वितरण कर सम्मानित किया। गौरतलब है वही कार्यक्रम में रत्नाकर पुरुस्कार प्राप्त करने वाली लड़कियों को 2000/ का चैक वितरण करके सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आनंद एजुकेशन ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाई 02 अक्टूबर जयंती और व्याख्याता एन के सरस्वती द्वारा संपादित 02 अक्टूबर नामक पुस्तक की भेंट।

मां तुमने ही जन्म दिया, जीने का अधिकार दिया *कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल

हिंदी के लिए उपवास *हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले *