भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा चतुर्थ दिवस विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, ब्यूटीशियन , आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियाेगीताए आयोजित की।

भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा चतुर्थ  दिवस विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर में नृत्य, ब्यूटीशियन , आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियाेगीताए आयोजित की।
भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा द्वारा वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे व अंतिम दिन  325से ज्यादा बच्चो व महिलाओं ने शिविर में   डांस, ब्यूटीशियन,आर्ट एंड क्राफ्ट की  प्रतियोगिता में शामिल हुए। आज कैंप में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।तीनो प्रतियोगिताओं में लगभग 150बच्चो ने भाग लिया । कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलित अतिथि रूप में पधारे सुनील गर्ग,विपिन प्रताप,विपिन अग्रवाल, मुक्ता अग्रवाल ,वरिष्ठ कवि एवम् साहित्यकार कवि अशोक गोयल, बिजेंद्र गर्ग, विपिन कंसल, स्वाति कंसल  ने किया।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया ।कायक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत रानी बंसल ,नीरा कंसल ,कोमल कंसल, मीनाक्षी गोयल ने किया ।डांस प्रतियोगिता में प्रथम रजनी कश्यप, दितीय भूमिका अग्रवाल, तृतीय हंसिनी रही।ग्रीटिंग कार्ड की प्रतियोगिता में अंशिका बंसल प्रथम,मधुर बंसल द्वितीय, भव्या अग्रवाल तृतीय  रही।आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा सिंघल, द्वितीय महक बंसल, तृतीय काव्या रही। कार्यक्रम में अतिथि रूप में पधारे मुक्ता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा सृष्टि शाखा की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है मैं बीना  गोयल जी औरउनकी टीम को बधाई देती हूं । शाखा संरक्षक कवि अशोक गोयल नारी पर बहुत सुंदर रचना प्रस्तुत की  व सम्पूर्ण सदन की वाहवाही लूटी । कार्यक्रम में इंदुगर्ग ,ज्योति गोयल, आशी मित्तल मीनाक्षी गोयल, बीना गोयल,अशोक गोयल ,रानी बंसल, नीराकंसल ,कोमल कंसल ,हिमानीबंसल,पूनमअग्रवाल ,श्वेता बंसल,शशि गुप्ता ,कुसुम लता,मानसी कंसल ,प्रीति गोयल,स्वेता गोयल , राशिका गोयल,बबीता वर्मा  ,सुधा गर्ग, सर्वेश शर्मा व नगर से आए अनेक गणमान्य मोजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आनंद एजुकेशन ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाई 02 अक्टूबर जयंती और व्याख्याता एन के सरस्वती द्वारा संपादित 02 अक्टूबर नामक पुस्तक की भेंट।

मां तुमने ही जन्म दिया, जीने का अधिकार दिया *कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल

हिंदी के लिए उपवास *हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले *