अग्रवाल समाज की बेटी शिवांगी गोयल ने आई. ए. एस की परीक्षा में 177वा रैंक पाकर पिलखुवा का किया नाम रोशन

अग्रवाल समाज की बेटी शिवांगी गोयल ने आई. ए. एस की परीक्षा में 177वा रैंक पाकर पिलखुवा का किया नाम रोशन

 हैंडलूम नगरी के नाम से विश्व विख्यात पिलखुवा हैंडलूम नगरी की बेटी शिवांगी गोयल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 177वा रैंक हासिल कर नगर पिलखुवा ही नही उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है।पिलखुवा के उद्यमी राजेश गोयल की बेटी के ने आज घोषित यू पी एस परीक्षा परिणामों में 177 रैंक हासिल किया परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही शिवांगी गोयल को उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए समाज के गणमान्य उनको बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे ।इस अवसर पर भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ कवि एवं
साहित्यकार कवि अशोक गोयल, समाज सेवी एवं कवयित्री बीना गोयल,अंशुल सभासद,वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,नरेंद्र गोयल,राजीव मित्तल,दिनेश चंद पंसारी,चेतन कंसल, मनोज अग्रवाल,सुरेश चंद गर्ग, नीरा कंसल, कुसुम गर्ग,रानी बंसल, पायल बंसल ,मीनाक्षी गोयल वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल , भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा की अनेकों सदस्यों ने शुभकामनाएं दी ।शिवांगी गोयल व उनके पिता राजेश गोयल व उनकी माता संध्या गोयल ने सभी आगंतुक गणमान्यों का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

आनंद एजुकेशन ग्रुप ने हर्षोल्लास से मनाई 02 अक्टूबर जयंती और व्याख्याता एन के सरस्वती द्वारा संपादित 02 अक्टूबर नामक पुस्तक की भेंट।

मां तुमने ही जन्म दिया, जीने का अधिकार दिया *कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल

हिंदी के लिए उपवास *हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले *